Loves the cricket/tit #Surrey #pope @ShotMate_ @CricketRustling pic.twitter.com/qVlziGZHUg
— Jordan Holmes (@JordanHolmes201) June 25, 2021
इंग्लैंड के वाइटैलिटी ब्लास्ट टी-20 का यह वीडियो बटौर रहा है सोशल मीडिया में सुर्खियां
By Loktej
On
पुरुष की अश्लील हरकत हुई कैमरा में कैद, लोगों ने निकाला अपना गुस्सा
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई चीज वायरल होती ही रहती है। सोशल मीडिया में वायरल होने वाले कई वीडियो आए दिन लोगों की चर्चा और उत्सुकता का विषय बन जाता है। आजकल ऐसा एक और वीडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इंग्लैंड में घरेलू टूर्नामेंट वाइटैलिटी ब्लास्ट खेला जा रहा है, जिसमें कई नामी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इसी टूर्नामेंट का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है। हालांकि यह वीडियो किसी खिलाड़ी के कोई हैरतअंगेज़ कारनामा करने का नहीं है।
दरअसल, सोशल मीडिया साइट्स पर सरे और मिडलसेक्स के बीच खेले गए मैच का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें मैच के दौरान एक व्यक्ति एक महिला दर्शक के साथ अश्लील हरकतें करता हुआ पाया गया। नीले रंग की ड्रेस पहने महिला जब झुक रही थी, तभी कैमरामैन की नजर वहाँ चली गई, जिसमें पुरुष की हरकत कैद हो गई। वीडियो के सामने आने के बाद से ही लोग इस काफी वायरल कर रहे है। कई लोग ट्वीट कर पुरुष के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। कई लोगों ने कमेन्ट कर अपना गुस्सा जाहीर किया है।
Tags: England