Watch every second of Jeff Bezos and company’s successful space flight on the New Shepherd rocket this morning: pic.twitter.com/qprYg3IP4a
— NowThis (@nowthisnews) July 20, 2021
अंतरिक्ष में 11 मिनट का समय गुजारने के बाद धरती पर वापिस लौटे जेफ बेजोस
By Loktej
On
ब्लू ओरिजिन के ओटोमेटिक लोंचिंग व्हिकल न्यू शेपर्ड में जेफ बेजोस और उनकी टीम ने किया प्रवास
मशहूर ई-कॉमर्स वैबसाइट कंपनी अमेज़न के मालिक जेफ बेजोस ने मंगलवार को अन्य तीन जनों के साथ अपनी अंतरिक्ष यात्रा पूर्ण की थी। 11 मिनट की बेजोस की सैर में जेफ के साथ उनके भाई मार्क, मर्करी 13 एविएटर वैली फंक और 18 वर्षीय ओलिवर डेमेन उनके साथ शामिल थे। पिछले कई समय से जेफ बेजोस की यह अंतरिक्ष यात्रा लोगों के बीच काफी चर्चित थी।
पिछले कई समय से दुनियाभर के अरबपतियों में अंतरिक्ष में जाने की मानो होड सी लगी हुई है। जिसमें से बेजोस ने अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन के नए लोंचिंग व्हिकल न्यू शेपर्ड के जरिये स्पेस में अपनी उड़ान भरी थी। इस उड़ान के साथ ही जेफ बेजोस और उनकी टीम ने दो रिकॉर्ड अपने नाम किए थे।
यात्रा के दौरान वैली फंक दुनिया के सबसे बुजुर्ग और 18 वर्षीय ओलिवर डेमेन स्पेस में जाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए थे। यात्रा के दौरान सभी के चेहरे पर काफी खुशी देखी गई थी।
जिस रॉकेट में जेफ और उनकी टीम ने उड़ान भरी थी वह अब तक 15 बार उड़ान भर चुका है, पर अब तक उसमें किसी इंसान ने सफर नहीं किया था। यह एक ओटोमेटिक रॉकेट है और इसे चलाने के लिए किसी भी पायलट का इस्तेमाल जरूरी नहीं है।
Tags: Jeff Bezos