जेल की काल कोठरी में दुनिया के एंटी वायरस गुरु मैकेफी ने ये क्या कदम उठा लिया
By Loktej
On
क्रिप्टोकरेंसी के जरिये लाखों कमाने के बाद भी टैक्स रिटर्न नहीं किया था, बार्सिलोना एयरपोर्ट पर से किया गया था गिरफ्तार
अमेरिकन बिजनेसमेन और दुनिया में सबसे पहले एंटी वायरस बनाने वाले जॉन मैकेफ़ी ने बुधवार को जेल में फांसी ले ली। जॉन को स्पेन की कोर्ट ने अमेरिका में प्रत्यार्पण को अपनी मंजूरी दी थी। जिसके बाद उन्होंने यह निर्णय लिया। हालांकि उनके पास उनके खिलाफ लगे आरोपों के खिलाफ अपील करने का विकल्प था। पर उन्होंने जेल में ही फांसी दे दी।
जॉन ने 1987 में दुनिया का पहला कोमर्शियल एंटीवायरस लॉंच किया था। जिसके पहले वह नासा, जीरोक्स, लोकहिड मार्टिन जैसी कंपनियों में काम किया था। जॉन ने अपनी सॉफ्टवेर कंपनी साल 2011 में इंटेल को बेच दी थी। हालांकि अभी भी सॉफ्टवेर में उनका नाम अभी भी जुड़ा हुआ है। दुनिया भर में अभी भी इसके 500 मिलियन यूजर्स है। अपने विलक्षण व्यवहार और वीडियो के लिए मशहूर 75 साल के जॉन एंटीवायरस सॉफ्टवेर में क्षेत्र में काफी मशहूर नाम है।
कुछ ही समय पहले न्यूयॉर्क में उन पर एक क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के केस में आरोपी थे। जिसके चलते साल 2020 में बार्सिलोना एयरपोर्ट पर से उनको गिरफ़्तार किया गया था, जब वह इस्तांबुल जा रहे थे। जॉन पर साल 2014 से 2018 के बीच जानबूझकर टैक्स रिटर्न नहीं दाखिल करने का आरोप था। आरोप है की क्रिप्टोकरेंसी द्वारा लाखों की कमाई करने के बावजूद उन्होंने टैक्स नहीं भरा था।
Tags: