At least 27 miners killed in #Peru bus accident: companyhttps://t.co/fJed9v5rK7 https://t.co/Vt6Zl87kcQ#Sharjah24
— الشارقة24 (@sharjah24) June 19, 2021
दक्षिण अमेरिकी देश पेरु में हुआ भयंकर सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस गिरी 650 फीट गहरी खाई में
By Loktej
On
27 लोगों की हुई मौत और 13 लोग घायल, अभी तक दुर्घटना के कारण का नहीं पता
दक्षिण अमेरिकी देश पेरु से एक भयंकर सड़क दुर्घटना की घटना सामने आई है। जिसमें से यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस 650 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 13 से अधिक लोग घायल हुए थे।
स्थानीय अधिकारियों और अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार पेरु के लुकानस प्रांत में हुई इस घटना में तेज चल रही बस अचानक से पलट गई और वह 650 फिट गहरी खाई में जा गिरी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए घटना के बाद के वीडियो से देखा जा सकता है। खाई में गिरने के बाद बस की चाट और खिड़कियों के परखच्चे उड़ गए है। बता दे की पेरु के दक्षिणी सड़कों को काफी खतरनाक माना जाता है।
बस में बैठे हुए सभी यात्री माइनिंग में कंपनी में काम करनेवाले मजदूर थे। जो की लंदन की होशचाइल्ड कंपनी के लिए काम करते है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इगनेसियों बुस्टामेंट ने कहा कि इस समय में वह पीड़ित परिवारों का समर्थन करने के लिए सबके साथ मिलकर आगे आए है। जांच कर रही पुलिस ने बताया की अभी तक दुर्घटना के कारण का पता नहीं चला है। बस फलांकाटा गोल्ड एंड सिल्वर माइन से एरेक्विपा शहर जा रही थी।
Tags: America