मात्र 80 सेकंड में मिलेगी कोरोना रिपोर्ट, इस देश के वैज्ञानिकों ने ढूँढी कोरोना टेस्ट की नई तकनीक
            By  Loktej             
On  
95 प्रतिशत है एक्यूरसी, मात्र सूंघने से मिल सकेगी कोरोना रिपोर्ट
भारत भर में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लोगों को काफी तकलीफ़ों का सामना करना पड़ा। दूसरी लहर के दौरान सभी को लंबी-लंबी कतार लगाकर आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना पड़ा। जिसका रिपोर्ट आने में भी तीन से चार दिन का इंतजार करना पड़ता। हालांकि इजराएल ने एक ऐसी तकनीक ढूंढ निकाली है, जिससे की अब टेस्ट की रिपोर्ट के लिए घंटो इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 
इजराएल के वैज्ञानिकों ने कोरोना टेस्ट की जो नई तकनीक ढूँढी है, उसकी सहायता से मात्र 80 सेकंड में नाक में रहे केमिकल के आधार पर पता चल जाएगा की व्यक्ति पॉज़िटिव है या नेगेटिव। वैज्ञानिकों द्वारा ढूँढी गई इस नई तकनीक 'इलेक्ट्रोनिक नोज' को मरीज को बस अपने नाक के पास ले जाकर सूंघना होगा। इसके बाद मात्र 80 सेकंड में ही कोरोना रिपोर्ट मिल जाएगा। वैज्ञानिकों ने दावा किया है की उनकी इस तकनीक की एक्यूरसी 95% जितनी है। वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई यह इलेक्ट्रिक नोज एक 3D प्रिंटेड नोज है। उन्होंने इस इलेक्ट्रिक नोज को "पेन-3" नाम दिया है, जिसे व्यक्ति को अपने नाक के पास रखकर उसे सूंघना रहेगा। जिसके आधार पर व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पता चलेगी। वैज्ञानिकों की माने तो हर बीमारी की एक अपनी सुगंध होती है। जो इंसान के मेटाबोलीक प्रोसेस को बदल देती है।
वैज्ञानिकों ने कहा की इस पद्धति की एक्यूरसी 95 प्रतिशत है। इस डिवाइस को इस तरह से बनाया गया है, जिससे की वह नाक में रहे वोलटाइल ओर्गेनिक कम्पाउंड्स को पहचान सके। भीड़भाड़ वाले इलाकों में या जहां काफी अधिक लोग कोरोना टेस्ट करवाने वाले हो वहाँ यह तकनीक काफी उपयोगी साबित हो सकती है उयर कोरोना संक्रमण को बढ्ने से रोक सकती है। 
Tags:  Corona Virus

 
   
          
          
          
         