पालतू पशु रखने वाले सावधान; इंसान से बिल्ली को लगा कोरोना संक्रमण
By Loktej
On
पालतू जानवरों के मनुष्य द्वारा संक्रमित होने के कारण बढ़ सकता है मनुष्यों में भी संक्रमण का खतरा
दुनिया भर में कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर के देशों में हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में यूके में से एक नई खबर सामने आई है। जिसमें पता चला की एक मनुष्य के कारण बिल्ली में कोरोना वायरस फैला है। बिल्ली में देखने मिले कोरोना के लक्षणों को देखते हुए संशोधकों ने उसके पर संशोधन किया, जिसमें पता चला की मनुष्य में दिख रहे सार्स-कोव-2 वायरस मनुष्य में से बिल्ली में प्रसारित हुआ था।
वेटरनरी रेकॉर्ड नाम की जर्नल में प्रकाशित इस संशोधन में बताया गया कि पिछले साले एक बिल्ली में श्वसनतंत्र कि बीमारी के लक्षण देखे गए थे। इसके बाद इस बिल्ली में कोरोना के लक्षण है यह साबित करने के लिए विभिन्न लैब तकनीक का इस्तेमाल किया था। एमआरसी यूनिवर्सिटी के ग्लासगो सेंटर फॉर वायरस रिसर्च के मुख्य संशोधक मार्गारेट होशी ने बताया कि पालतू जानवरों को कोरोना संक्रमित करने कि मनुष्य की क्षमता देखते हुये इसके बाद वह संक्रमण जानवरों से अन्य जानवरों और उसके बाद जानवर में से अन्य व्यक्ति को हो सकता है या नहीं इसकी जांच करनी पड़ेगी। यदि ऐसा होता है तो संक्रमण की गति बढ़ सकती है।
Tags: Corona Virus