कम से कम 30 दिन तक कैनेडा नहीं जा सकेंगे भारतीय
By Loktej
On
कैनेडा सरकार द्वारा भारत और पाकिस्तान से आने वाली कमर्शियल फ्लाइट्स को किया बैन
ट्रांसपोर्ट मंत्री ओमर अलघाबरा ने एक वर्च्युयल प्रेस कोन्फ़्रेंस में जानकारी देते हुये कहा की कैनेडा सरकार द्वारा भारत और पाकिस्तान से आने वाली फ्लाइट्स पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगा रही है। क्योंकि पिछले कुछ समय में इन दो देशों में से आने वाले कई यात्री कोरोना पॉज़िटिव पाये गए थे।
ट्रांसपोर्ट मंत्री के कहने के अनुसार, भारत और पाकिस्तान से कैनेडा पहुँचने वाले एयर पेसेंजर्स में से बड़ी संख्या में यात्रियों का कोरोना टेस्ट पोजीतव देखने मिला था। इसके अलावा उन्हों ने यह भी कहा की यदि इन दो देशों के कोई भी यात्री किसी अन्य देश में से कैनेडा आ रहे है तो उन्हें अपना नेगेटिव RT-PCR टेस्ट बताना पड़ेगा। इसके अलावा उन्हें स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
अलघाबरा ने कहा की यदि इसी तरह कोरोना के केस बढ़ रहे है उसे देखते हुये अन्य देश की फ्लाइट्स पर भी प्रतिबंध रखने के बारे में सोचा जा सकता है। इसके अलावा कैनेडा के आरोग्य मंत्री पेट्टी हाजडू ने कहा की इस तरह के प्रतिबंध के कारण पब्लिक हेल्थ एक्स्पर्ट्स को महामारी के बारे में अधिक डेटा हासिल करने में सहायक साबित होगा।
Tags: Corona Virus