लो, कुत्ते के लिए नौकरी खाली है, पैकेज रहेगा 15 लाख रुपये!!!
By Loktej
On
फ्री में मिलेगा बुश डॉग ब्रू, इंश्योरंस भी करवाया जाएगा
कोरोना महामारी के कारण जहां एक और आम आदमी को अपनी नौकरी छोडने का समय आ रहा है। वहीं अमेरिका की एक बियर कंपनी ने एक कुत्ते के लिए वेकेंसी जाहीर की है। जी हाँ, एक कुत्ते के लिए और यही नहीं इसको 15 लाख का पैकेज भी दिया जा रहा है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, अमेरिका की बियर उत्पादित करने वाली एक कंपनी ने अपने नए 'डॉग ब्रू बियर' उत्पाद की टेस्टिंग के लिए 'चीफ टेस्टिंग ऑफिसर' के लिए एक कुत्ते की वेकेंसी जाहीर की हिय। बुश बियर नाम की इस कंपनी को एक ऐसे कुत्ते की तलाश है, जो कंपनी को कुत्तो के लिए आछ बेवरेज बनाने में सहायता करे। इसके लिए कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है।
कंपनी द्वारा इस पद के लिए पूरे देश भर में से एप्लिकेशन मँगवाए गए है। कंपनी द्वारा जानकारी दी गई की इस पद पर नियुक्त होने वाले कुत्ते को इंश्योरेंस और मुफ्त बुश डॉग ब्रू भी मिलेगा। चीफ टेस्टिंग ऑफिसर को क्वालिटी कंट्रोल और प्रॉडेक्ट के ब्रांड एंबेस्डर जैसी भूमिकाएं भी निभानी होंगी।
Tags: America