चीन ने विदेशियों की कोरोना जांच के लिए बनाया ये नियम, पिछवाड़े से लेंगे सैम्पल!
By Loktej
On
जापान ने उठाई थी आपत्ति, सरकार ने बताया विज्ञान आधारित
चीन ने अपने देश में आने वाले विदेशियों की कोरोना जांच के नए नियम बनाए हैं। इस नए नियम के तहत सभी विदेशियों को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए उनकी गुदा से सैंपल लेने रहेंगे। सरकार का कहना हैं की गुदा से लिए गए सैंपल से रिपोर्ट की यथार्थता काफी ज्यादा हैं। इस नए नियम के तहत बीजिंग और शंघाई में नए टेस्टिंग सेंटर बना दिये गए हैं। विशेषज्ञो के अनुसार नाक में और मुंह के मुक़ाबले गुदा में वाइरस के ट्रेस ज्यादा समय तक रहते हैं।
सरकार ने बताया विज्ञान आधारित
चीन का यह नया नियम तब आया जब जापान ने उन्हें जापानी नागरिकों से गुदा से सैंपल लेने के लिए मना किया। जापान के चीफ केबिनेट सेक्रेटरी कटसुनोबू कटु ने एक प्रेस कोंफेरेंस ने बताया की कुछ जापानीज़ नागरिकों ने चाइना स्थित जापानीज़ एम्बेसी में बताया की उनका कोरोना परीक्षण करने के लिए गुदा द्वारा परीक्षण किया गया। जो की काफी मानसिक रूप से काफी दर्दनाक था। इस बारे में अपना बचाव करते हुये चीन के फ़ोरेन विभाग के प्रवक्ता ने उसे महामारी की बदलती परिस्थितियों के अनुसार जरूरी और विज्ञान आधारित बताया।
Tags: