वीडियो बनाने के चक्कर में पटरी पर दौड़ती ट्रेन न दिखी और तीन लोगों की मौत हो गई!

गाजियाबाद से एक दुखद खबर आई है। यहां कल देर शाम रेलवे पटरी पर ट्रेन की चपेट में जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना तीनों मृतकों के जान गंवाने के पीछे उनकी ही लापरवाही प्रतीत हो रही है। 


दरअसल, बताया जा रहा है कि ये तीनों लोग देर शाम वीडियो बना रहे थे। वी‌डियो बनाने में शायद ये इतने मशगूह हो गये कि पटरी पर दौड़ती ट्रेन को देख न सके। इसी वजह से ट्रेन से टकराने के कारण तीनों की मौत हो गई। 


डीसीपी ग्रामीण, गा‌जियाबाद इराज राजा ने मीडिया को इस मामले के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रात करीब 9 बजे थाना मसूरी से एक रेलवे स्टेशन मास्टर द्वारा एक सूचना प्राप्त हुई जिसमें ट्रेन से टकरा कर तीन लोगों की मौत का जिक्र था। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कराई जा रही है। 
Tags: