55 फिट बोरवेल में गिरे तन्मय को बचाया नहीं जा सका

55 फिट बोरवेल में गिरे तन्मय को बचाया नहीं जा सका

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से एक दुःखद खबर आई है। यहां जिले के मंडावी गांव में विगत 6 दिसंबर को बोरवेल में गिरे बच्चे तन्मय की आखिरकार मौत हो गई।



जानकारी के अनुसार तन्मय 55 फिट गहरे बोरवेल में गिर गया था। प्रशासन की ओर से तन्मय को सुरक्षित बाहर निकालने के लिये बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 


इस संदर्भ में बैतूल के एडीएम श्यामेंद्र जायसवाल ने मीडिया को बताया कि ऑप्रेशन लगभग 85 घंटों तक चला। NDRF, SDRF और पुलिस सभी ने बच्चे तन्मय को बचाने का प्रयास किया लेकिन आज सुबह जब उसको बाहर निकाला गया तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। चेस्ट कंजेशन(सीने में जकड़न) के कारण तन्मय की मृत्यु हुई है।


उधर मध्यप्रदेश सरकार ने मृतक तन्मय के परिवार को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया में तन्मय की मौत पर दुःख जताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।