विवाहिता को मायके जाना था, कंडक्टर ने झांसा देकर गलत बस बस में चढ़ा गंदा काम कर लिया!
By Loktej
On
शराब के नशे में दुष्कर्म करने वाला बस कंडक्टर गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म की वारदात की खबर मिली है। इस प्रकरण में बात कुछ ऐसी थी कि अपने मायके जा रही महिला को जाना था ललितपुर लेकिन बस कंडक्टर झांसा देकर उसे गलत बस में बैठा शिवपुरी ले गया और रास्ते में बस में ही डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 22 वर्षीय विवाहिता पिछोर थाना क्षेत्र रहने वाली थी और ये घटना मंगलवार की है। विवाहिता अपने सुसराल से मायके ललितपुर जाने के लिये निकली। पिछोर से वह बस में बैठकर चंदेरी पहुंची और वहां से उसे ललितपुर जाने वाली बस में बैठना था। बस स्टेशन पर उसने पूछताछ की तो किसी ने इशारे में दिखाया कि सामने जा रही बस ललितपुर ही जा रही है। वह जाकर उस बस में बैठ गई।
चलती बस में जब विवाहिता को रास्ता अनजाना सा लगा तो उसने कंडक्टर से पूछा कि बस कहां जा रही है। कंडक्टर ने बताया कि बस शिवपुरी जा रही है। विवाहिता ने कहा कि उसे तो ललितपुर जाना है इसलिये वे बस को रोक दें। कंडक्टर ने विवाहिता से कहा कि वह बैठी रहें, आगे ललितपुर जाने वाली बस में वह उसे बिठा देगा। महिला रास्ते भर इंतजार करती रही लेकिन बस शिवपुरी के अपने गंतव्य तक पहुंच गई।
बस स्टैंड पहुंच कर विवाहिता ने कंडक्टर से कहा कि अब तो रात हो गई है, और ललितपुर की कोई बस भी नहीं, ऐेसे में वह कहां रात बितायेगी। बकौल महिला, कंडक्टर ने उससे कहा कि ललितपुर के लिये सुबह बस मिल जायेगी, वह बस में पीछे की सीट पर सो जाए। सुबह बस आने पर उसे उठा देगा। महिला ने पुलिस में दर्ज अपने बयान में बताया है कि कंडक्टर और ड्राइवर बस रूकने के बाद शराब पीने चले गये और फिर पेट्रोल भरवाने के लिये बस को पेट्रोल पंप के किनारे पार्क कर दी गई। नशे में धुत कंडक्टर कुछ देर बाद बस में आया और पिछली सीट पर डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
महिला के अनुसार कंडक्टर दुष्कर्म करने के बाद फिर से आगे की सीट पर बैठकर शराब पीने लगा और इसी बीच मौका ताक कर वह बस से उतर भागी और पूछते-पुछाते थाने पहुंची और पुलिस को पूरे वाकये से अवगत कराया।
मोती से महिला को ललितपुर जाना था। चंदेरी में राजहंस बस का कंडक्टर महिला को गलत जानकारी देकर अपने साथ शिवपुरी ले गया। उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया और बस से उतार दिया। FIR दर्ज़ कर ली गई है और आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है: अमित भदौरिया, TI सिटी कोतवाली, शिवपुरी, मध्य प्रदेश pic.twitter.com/uOtv6o2Jzn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2022
सिटी कोतवाली शिवपुरी के थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया है कि मोती से महिला को ललितपुर जाना था। चंदेरी में राजहंस बस का कंडक्टर महिला को गलत जानकारी देकर अपने साथ शिवपुरी ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी कंडक्टर 24 वर्षीय धीरेन्द्र लोधी को दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने शराब के नशे में दुष्कर्म करने की बात कबूल कर ली है।