दो मुस्लिम युवतियों सनातन धर्म से चुने हिन्दू जीवन साथी
खंडवा, 06 मई (वेब वार्ता)। सारे देश में हिन्दुओं और जैनियों के धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में दो मुस्लिम युवतियों ने अपने रूढ़िवादी समाज की बेड़ियां तोड़ते हुए स्वेच्छा से सनातम धर्म को स्वीकार कर नई राह चुन ली।
दोनों ने मां नर्मदा के पवित्र तट पर स्थित प्राचीन महादेवगढ़ मंदिर में दो हिन्दू युवकों का वरण कर उन्हें अपना जीवनसाथी चुना। हिन्दू रीति-रिवाज से यहां सोमवार को हुए इस शादी समारोह के दर्जनों लोग साक्षी बने। मंगलगान किया गया। अग्नि के सात फेरे लेते ही नवदंपतियों पर फूल बरसाए गए।
छत्तीसगढ़ की निषात शेख हिंदू धर्म में आकर मेघना बनी और उसने छत्तीसगढ़ के युवक कमलजीत सिंह मेहरा से शादी की। वहीं, खंडवा जिले के जसवाड़ी बेड़िया की अमरीन खान अनुष्का बन गई। उसने शुभम राजपूत तलवाड़िया से विवाह किया। दोनों युवतियों का कन्यादान खंडवा के व्यवसायी अभय जैन ने किया। उन्होंने पिता की भूमिका निभाई।
विवाह की धार्मिक और वैदिक रस्में पंडित राजेश पाराशर ने पूरी कराईं। इस विवाह में महादेवगढ़ मातृशक्ति की सृष्टि दुबे के अलावा हरीश असवानी, विशाल पासी और अशोक पालीवाल खास तौर पर मौजूद रहे। अशोक पालीवाल ने नवदंपति को रामचरित मानस भेंट की। इस प्राचीन शिव मंदिर यानी महादेवगढ़ में इसके पूर्व भी कई मुस्लिम सनातन धर्म में वापसी कर चुके है। बहुत सी मुस्लिम युवतियों ने हिंदू युवकों से विवाह किया है।