सोनीपत : ‘भारत में नहीं मिलती’, कह कर फर्जी कैंसर और जीवन रक्षक दवा बनाने वाले धराए
By Loktej
On
सोनीपत से खबर आ रही है कि पुलिस ने कैंसर और जीवन रक्षक फर्जी दवा बनाने वाले गिरोह को दबोच लिया है। इस बारे में स्पेशल सीपी (अपराध) रविन्द्र सिंह यादव ने मीडिया को बताया है कि पकड़े गये लोगों में 7 जन शामिल हैं। गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों में डॉक्टर, इंजीनियर, एमबीए करे हुए लोग भी हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोग फरार हैं जिन्हें जल्द पकड़ लिया जायेगा।
स्पेशल सीपी ने यह भी बताया कि पकड़े गये लोग कीमती दवाओं को यह कह कर बेचते थे कि यह भारत में नहीं मिलती। पुलिस ने सोनीपत आदि जगहों पर फैक्ट्री पकड़ी है। गाजियाबाद में एक गोदाम पकड़ा है जिसकी वहीं अलग से एफआईआर दर्ज हुई है।
उन्होंने बताया कि विभ्ज्ञिन्न स्त्रोतों से ये लोग दवाओं को बेचते थे। पुलिस ने फिलहाल जो खेप पकड़ी है उसकी कीमत आठ करोड़ रूपये है। यह लोग तीन-चार साल से ऐस काम कर रहे थे।
Tags: