करवाचौथ पर शराबी पति ने पत्नी की हत्या कर दी
By Loktej
On
महाराष्ट्र के अकोला का मामला
करवाचौथ के दिन देश भर में सुहागिनों ने अपने पतियों की दीर्घायु के लिये निर्जला व्रत रखा, पूजा अर्चना की, वहीं महाराष्ट्र के अकोला से सनसनीखेज खबर सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अकोला जिले के शेकापुर के रामनगर के रहने वाले गोपीचंद राजा राम चौहान ने अपनी पत्नी संगीता को करवाचौथ के दिन ही मौत के घाट उतार दिया। बताया गया है कि पति-पत्नी के बीच रोजाना झगड़ा हुआ करता था। झगड़े का कारण पति गोपीचंद का शराबी होना था। वह शराब की लत के चलते आय दिन पैसों की डिमांड करता रहता, और उन्हें शराब में उड़ा देता। नशेड़ी पति की हरकतों के कारण पति-पत्नी में अनबन रहती थी।
जानकारी के अनुसार पति की कारगुजारियों से त्रस्त होकर पत्नि संगीता ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। गुरुवार के दिन जब दोनों में फिर झगड़ा हुआ तो पति ने घर में रखी कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी के सिर, गर्दन और पैर पर वार किया। बुरी तरह से घायल संगीता की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पड़ौस वालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका ए वारदात पर पहुंच कर जांच शुरु की है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
Tags: Maharashtra