नागपुर : गली के आवारा कुत्तों ने 5 साल के बच्चे को बनाया अपना शिकार, बहन के सामने ही काट-काट कर मार डाला
बहन ने भाई को बचाने की असफल कोशिश की, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित किया
हर गली-मोहल्ले में अक्सर छोटे बच्चे बिना किसी के निगरानी के ऐसे ही खेलते-कूदते रहते है। अगर आपके यहां बच्चे ऐसे ही खेलने जाते है तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। दरअसल महाराष्ट्र के नागपुर जिले से लाल बत्ती समान मामला सामने आया है जहां के कटोल कस्बे में शनिवार को कुछ आवारा कुत्तों ने 5 साल के एक बच्चे पर हमला कर उसे मार डाला। ये सारा वाकया बच्चे की बहन की मौजूदगी में हुआ। वो अपने छोटे भाई को नहीं बचा पाई। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार विराज राजू जयवार नाम का बालक अपनी बहन के साथ टहलने निकला था, तभी कुछ आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। राजू की बहन कुत्तों को भगाने की कोशिश करती रही पर कुत्ते की राजू को खींचकर एक कंस्ट्रक्शन साइट के पास ले गए और वहां कुत्तों ने राजू को काट-काट कर मार डाला। इसके बाद जानकारी मिलते ही राजू के माता-पिता और वहां गुजर रहे कुछ लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ राजू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उस मासूम को मृत घोषित कर दिया। लोगों का कहना है इस इलाके में अवारा कुत्तों की दहशत है।
इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। पिछले महीने राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी 9 साल के मासूम बच्चे को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया था। इस दिल दहलाने वाली घटना का CCTV फुटेज कैद हो गई थी।