उत्तर प्रदेश : रसगुल्ले के लिए तैयार चासनी में गिरने से हुई बच्चे की मौत
घर में किसी और बच्चे के मुंडन को लेकर खुशियों का माहौल था, बच्चा खेलते खेलते चासनी में गिरा
अक्सर शादी विवाह या किसी कार्यक्रम में मेहमानों और आस पड़ोस वालों की भीड़ लग जाती है। ऐसे में घर में अव्यवस्था होना आम बात है। ऐसे में घर में किसी हादसे के होने संभावना बहुत बढ़ जाती है। ये हादसे छोटे और मामूली से लेकर जानलेवा हो सकते है। ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जहां एक परिवार में मुंडन के अवसर पर चल रहे कार्यक्रम के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया और एक मासूम की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के अमरोहा के ढाके वाली गांव के एक घर में चचेरे भाई के मुंडन पर होने वाली दावत के अवसर पर बनाए गए रसगुल्ले की गर्म चाशनी में गिरकर 8 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। इसके कारण खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई। हलवाई ने रसगुल्ले बनाकर कमरे में रख दिया। बच्चा अचानक खेलता हुआ उस कमरे में चला गया और कमरे में दाखिल होने के बाद सिर के बल गर्म चाशनी में गिर गया। घर पर लोग काम में व्यस्त होने से किसी भी सदस्य का ध्यान उस बच्चे पर नहीं गया। इसके बाद चीख-पुकार मचाने पर घर के लोगों को पता चला और वो कमरे में दाखिल हुए और उसे उस हालत में देखकर दंग रह गए। इसमें इतना समय लग गया कि बच्चे को बचाने का समय ही नहीं मिला और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया है।