मध्यप्रदेश : खुद पंचायत ने कराई ये अजीब शादी, जहाँ दूल्हा १६ का और दुल्हन ३२ की, जानिए पूरी कहानी
By Loktej
On
बड़े हंगामें के बाद मध्यप्रदेश के सिंगरौली के खुटार गांव में रहने वाली और दो बार तलाक ले चुकी 32 साल की महिला ने अपने से 16 साल छोटे प्रेमी के साथ सात फेरे लिए
हम आये दिन सोशल मीडिया पर या अपने आसपास ही शादी से जुड़े कई किस्से सुनते रहते है। इन दिनों मध्य प्रदेश के सिंगरौली में हाल ही में सामने आया अजीबो-गरीब वाकया चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल सिंगरौली के खुटार गांव में रहने वाली दो तलाक ले चुकी 32 साल की महिला ने अपने से 16 साल छोटे प्रेमी के साथ सात फेरे लिए। सबसे बड़ी बात कि ये शादी खुद पंचायत ने कराई।
जानकरी के अनुसार जब महिला को पता चला कि उसके प्रेमी की शादी कहीं और हो रही है तो महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया था। हालांकि लड़के के घरवालों ने इस शादी की शिकायत पुलिस से कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस नाबालिग लड़के की शादी कोयलखुथ गांव की लड़की से तय हो चुकी थी और विवाह का मुहूर्त 15 मई का तय हुआ था। घर में शादी की सारी तैयारियां हो गई थीं। लेकिन, इस शादी की भनक उसकी 32 साल की तलाकशुदा प्रेमिका को लग गई। 8 मई को वह तमतमाती हुई नाबालिग प्रेमी के घर पहुंची और हंगामा करना शुरू कर दिया। प्रेमी से शादी पर अड़ी महिला ने विवाद को इतना बड़ा कर दिया कि मामला पंचायत तक जा पहुंचा।
इस बात की भनक जब ससुराल पक्ष को लगी तो वे लोग भी गांव आ गए और हंगामा करने लगे। फिर सरपंच में मध्यस्थता करते हुए मामला शांत कराया। इसके बाद सरपंच ने लोगों को बुलाया और सभी के सामने प्रेमी-प्रेमिका से उनके मन की बात पूछी। जब दोनों ने लोगों के सामने एक-दूसरे से शादी करने की बात कही तो पंचायत ने दोनों की शादी करा दी।
हैरानी की बात है कि ये महिला पहले भी दो पतियों से तलाक ले चुकी है। फिर भी ये महिला वर्तमान में गर्भवती भी है। इस हालत में उसने नाबालिग से तीसरी शादी की। हालांकि, लड़के के परिजनों ने इस शादी पर आपत्ति उठाई है। उनका कहना है कि पंचायत ने लड़के की शादी जबरदस्ती कराई है। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Tags: Madhya Pradesh