ठाणे : जानिए अचानक क्यों बढ़ गई है 'हनुमान चालीसा' पुस्तक और पूजा सामग्री की डिमांड

ठाणे : जानिए अचानक क्यों बढ़ गई है 'हनुमान चालीसा' पुस्तक और पूजा सामग्री की डिमांड

राज ठाकरे द्वारा MNS कार्यकर्ताओं को मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा के पाठ करने की अपील करने के बाद ठाणे शहर में हनुमान चालीसा की किताबें और पुजा सामाग्री की बिक्री बच गई है। MNS प्रमुख राज ठाकरे ने 3 मई तक मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने की अपील की है। यदि ऐसा नहीं होता है तो MNS द्वारा हर मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा का जाप किया जाएगा, ऐसा स्टेंड लिया गया है। 
ठाणे में धार्मिक किताबों के विक्रेता ने कहा की राज ठाकरे की इस अपील के बाद हनुमान चालीसा की मांग काफी बढ़ी है। ऐसा भी नहीं है की इस दौरान मात्र हनुमान चालीसा के किताबों की मांग ही बढ़ी है। हनुमान चालीसा के साथ-साथ अन्य पूजा सामग्रियों की मांग भी काफी बढ़ी है। जिसमें गदा और हनुमान जी की मूर्ति भी शामिल है। 
इसके अलावा हनुमान चालीसा की सीडी में भी इजाफा हुआ है। सीडी की मांग में अचानक से हुये इजाफे के कारण दुकानों में पुजा साहित्य और हनुमान चालीसा की कमी बरतने लगी है। पब्लिकेशन्स पर भी अचानक से काम का भारण बढ़ गया है।