23 साल पहले दूध में मिलावट की थी, अब आया है फैसला और वो भी आजीवन कारावास!
By Loktej
On
अधिकतर दूध वाले अपने दूध में पानी जरूर मिलाते है। हालांकि दूध में पानी मिलाने की इस ग्वाले को ऐसी सजा मिली है की आज के बाद हर कोई दूध में एक बूंद पानी मिलाने से हजार बार सोचेगा। मिलावटी दूध बेचने के आरोप में महाराजगंज जिले में एक ग्वाले को अपर सत्र न्यायाधीश ने आजीवन कारवास की सजा सुनाई है। इसके अलावा कोर्ट द्वारा आरोपी पर 20 हजार का जुर्माना भी लगा गया था।
घटना के बारे में जानकारी देते हुये सहायक शासकीय अधिवक्ता सर्वेश्वर मणि त्रिपाठी ने बताया कि 17 मई 1999 को नागार पालिका परिषद ने ऑफिसर कॉलोनी गेट के पास से तत्कालीन खाद्य निरीक्षक एम एल गुप्ता ने तीन ग्वालों से दूध का सैंपल लिया था। यह मामला पिछले 23 सालों से विचाराधीन ही चल रहा था। जिसमें चार लोगों की गवाई भी हुई थी।
दूध में मिलावट सामने आने पर खजूरिया निवासी राम सजन के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा। जहां 23 सालों से यह मामला विचाराधीन चल रहा था। हालांकि अंत में अब जाकर आरोपी के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा के साथ उस पर 20 हजार का दंड भी किया गया है।
Tags: Uttar Pradesh