लो, मां की डांट से रूठा बच्चा पांचवीं मंजिल से लटक गया; वह तो गनीमत थी...
By Loktej
On
बच्चे अक्सर अपनी माँ से किसी न किसी चीज की जिद करते रहते है, जिसके पूरे ना हो पाने पर वह अपनी माँ से गुस्सा भी हो जाते है और उनसे बात करना बंद कर देते है। हालांकि बिहार के गोपालगंज जिले से सामने आए इस मामले में मानो बच्चा कुछ ज्यादा ही नाराज हो गया था, क्योंकि माँ से गुस्साएं बच्चे ने स्कूल की चार मंज़िला इमारत पर चढ़कर कूद जाने की धमकी देने लगा था।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, गोपालगंज के बंजारी ओवरब्रिज के समिप आए एक स्कूल में हॉस्टल में रहकर कर पढ़ने वाले दूसरी क्लास के बच्चे ने अपने घर से कुछ सामानों की मांग की थी। माँ और मौसी बच्चे द्वारा मंगाई चीजों को लेकर हॉस्टल पहुँच गई, जहां वह उनके साथ घर जाने और शहर में घूमने की जिद करने लगा।
इस बात को लेकर माँ और मौसी ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, पर वह अपनी जिद पड़ अड़ा रहा था। जिसके बाद वह स्कूल की चार मंज़िला इमारत पर चढ़ गया और नीचे कूदने की धमकी देने लगा। बच्चे की इस हरकत से आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह छात्र को समझाकर नीचे उतारा गया, जिसके बाद उसे उसकी माँ को सौंप दिया गया। जहां से वह पुत्र को लेकर घर चली गई।