Village Ballo, Bhadaur pic.twitter.com/ZRGmklHTiT
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) March 8, 2022
अब CM चन्नी साहब का बकरी का दूध दोहते हुए यह वीडियो खूब देख रहे लोग!
By Loktej
On
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, जो कि बरनाला सुसत के भदौर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। काफी समय के बाद बुधवार को को वह भदौर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की। इस बीच मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने भी बकरी का दूध निकाला।
मुख्यमंत्री चन्नी का काफिला भदौर के बलोके गांव से गुजर रहा था कि तभी उन्होंने सड़क पर एक बकरी को देखा और काफिले को रोका। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बकरी का दूध देने की इच्छा भी जाहिर की, जिसके बाद उन्हों अपने हाथों से बकरी का दूध निकाला था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मुख्यमंत्री चन्नी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।
Tags: Punjab