हेलीकॉप्टर से बारात ले जाने वाले सम्पन्न परिवार से सेटिंग के लालच में पुलिस अधिकारी ने दबाव बनाया; अब निलंबित हो गए
By Loktej
On
गुजरात के डिसा में हेलिकॉप्टर में बारात ले जाने वाले दूल्हे को दूसरे ही दिन पुलिस ने दो साल पुराने केस में बंद कर दिया था। दरअसल पुलिस ने दूल्हे और उसके परिवार से 20 लाख के रिश्वत की मांग की थी। जो उन्होंने पूर्ण नहीं की। इसके चलते उन्होंने दूल्हे तथा उसके पिता को 2 साल पुराने केस में जेल में डाल दिया था। हालांकि पूरे मामले में राजस्थान पुलिस के एंटी करप्शन ब्यूरो ने कार्यवाही करते हुये बांसवाड़ा के पीआई को सस्पेंड कर दिया है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, राजस्थान के आबूरोड पर रहने वाले रमेश राठोड के पुत्र की शादी 16 नवंबर को डिसा में थी। शादी के दूसरे ही दिन बांसवाड़ा पुलिस स्टेशन के पीआई हिम्मत बुनकर रमेश राठोड के घर दो साल पुराने पैसों की लेन-देन के मामले में पहुंचे, जहां उन्होंने 20 लाख के रिश्वत की मांग की। हालांकि परिवार ने पैसे देने से मना कर दिया, जिसके चलते हिम्मत बुनकर ने पिता और पुत्र दोनों को हिरासत में लेकर जेल डाल दिया था। जिसके चलते समाज में परिवार की काफी इज्जत गई थी। कोर्ट का स्टे होने के बावजूद उस केस में पुलिस ने पिता-पुत्र को को हिरासत में लेने के चलते परिवार वालों ने हाईकोर्ट की शरण ली थी।
पूरे मामले में पुत्र सुरेन्द्र राठोड का कहना है कि उनका परिवार सुखी और संपन्न है। बस इसलिए ही उनसे पैसे ऐंठने के प्लान स्वरूप यह पूरी साजिश कि गई थी। हालांकि हाईकोर्ट और राजस्थान के एंटी करप्शन ब्यूरो का संपर्क करने पर उन्होंने उचित कार्यवाही की और रिश्वत की मांग करने वाले पीआई हिम्मत बुनकर को हिरासत में लिया।
Tags: Rajasthan