पुलिस सुरक्षा मांगने आये प्रेमी युगल को अदालत की खरी-खरी, जानें क्या टिप्पणी की
By Loktej
On
'प्रेम विवाह करने वालों को अपने बूते समाज से झूझने की हिम्मत जुटानी चाहिए!'
वैसे तो भारत आज आधुनिकता में काफी आगे बढ़ चुका है। हालांकि इसके बाद भी कई मामलों में आज भी समाज पुरानी परंपराओं को अधिक महत्व देता है। बढ़ते हुए जमाने के साथ लोगों ने प्रेम विवाह को अनुमति तो देना शुरू कर दिया है। हालांकि फिर भी कई समाज आज भी प्रेम विवाह के खिलाफ है। इसी बीच राजस्थान के जोधपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां प्रेम विवाह कर के आए एक युगल को कोर्ट ने सुरक्षा देने से मना कर दिया है।
युगल को सुरक्षा देने से इंकार करने हुए कोर्ट ने कहा कि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है। तो दोनो में यह हिम्मत भी होनी चाहिए कि वह समाज का सामना कर सके। युगल द्वारा पेश की गई सारी हकीकत के अनुसार ऐसा कहीं नहीं लगता कि उन्हें जान का खतरा है। ऐसे में समाज वालों को अपने प्यार के बारे में समझाना यह युगल का काम है।
बता दे की जोधपुर जिले में रहने वाले 21 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती ने प्रेम विवाह करने के बाद कोर्ट में सुरक्षा की मांग की थी।
Tags: Rajasthan