जानें इत्र वाले कारोबारी कहां से लाये 185 करोड़ कैश? जवाब सुन कर हँसीएगा मत!
By Loktej
On
जांच करने वाले अफसरों के सवाल पर कहा - बिजनेस बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत होने के कारण बेचा 400 किलो पुश्तैनी सोना
पिछले कई दिनों से 'समाजवादी' परफ्यूम बनाने वाले इत्र के कारोबार पीयूष जैन ने इतना पैसा कहाँ से आया के जवाब में बताया कि यह सारा पैसा उनका ही है और यह सब उसने अपना पुश्तैनी सोना बेच के कमाया है। हालांकि इतना सोना उन्होंने क्यों बेचा, किसे बेचा और कितने दाम में कब बेचा इन सभी सवालों के जवाब वह नहीं दे सकते थे। फिलहाल जांच करने वाले ओफिसर्स पीयूष जैन कि घर कि तिजोरियों और दीवारों को तोड़ने में लगे है, जिससे कि उनके दावों कि सच्चाई जानी जा सके। डीजीजीआई ऑफिसर से पूछताछ के बाद भी कुछ नहीं उगला, वह लगातार अफसरों से कह रहे थे कि उनके घर का पुश्तैनी 400 किलों के सोने को बेचने के बाद उन्हें इतने सारे पैसे मिले थे। वह चाहे तो इनकम टैक्स काट के बाकी का उन्हें लौटा दे।
जब जांच टिम ने सोना बेचने का कारण पूछा तो पीयूष जैन ने बताया कि उन्हें बिजनेस बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत थी। पर जब अफसरों ने पूछा की पिछले पाँच सालों में उन्होंने एक भी नई फर्म नहीं खेली है तो आखिर उन्होंने इतना पैसा जमा क्यों किया। इसके अलावा यदि मान लिया जाए की पैसों की जरूरत के चलते उन्होंने सोना बेचा तो यह सोना उन्होंने कहाँ बेचा। इस पर पीयूष ने कहा की यह सोना उन्होंने थोड़ा-थोड़ा कर के कई साल ममें छोटे-छोटे ज्वेलर्स को बेचा था। इस पर भी जब अफसर ने पूछा 400 किलों सोना कई सालों में बेचने के बाद पैसे जमा करने की मूर्खता कौन करता है तो इस बात पर भी पीयूष जैन ने चुप्पी साध ली।
Tags: Uttar Pradesh