#MP: सोशल मीडिया पर आपसी विवाद के चलते खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल, एक-दूसरे पर बरसाते दिखे लाठियां#Video #Fight
— Zee News Crime (@ZeeNewsCrime) December 22, 2021
अन्य Videos यहां देखें - https://t.co/kKJK7YF21s pic.twitter.com/R89TxHl1PA
जब सड़क पर एक ही परिवार के लोग एक-दूसरे के ऊपर बरसाने लगे लाठीयां, आपसी संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
By Loktej
On
मध्यप्रदेश के नीमच जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक वीडियो में कुछ लोग एक दूसरे पर लाठियां बरसाते हुये नजर आ रहे है। दो समूह के बीच हुये आपसी विवाद के कारण दोनों में लाठियां चलने लगी थी। इसके कारण पूरे रास्ते पर खून ही खून दिखाई दे रहा था। किसी का सर फट गया था तो कई लोगों को गंभीर चोट आई थी। इसी दौरान वहीं एक मोटर सायकल पर सवार वृद्ध महिला और युवक भी आए थे। लोगों ने उन्हें भी लाठीयों से मारना शुरू कर दिया। घटना को देखने वाले लोगों में से किसी में भी उनमें से किसी को बचाने की हिम्मत नहीं हुई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो नीमच के मूलचंद मार्ग का है, जहां एक ही परिवार के बीच हो रहे आपसी विवाद के कारण उनके अंदर यह खूनी लड़ाई हुई थी। इस मामले में नीमच के सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला का कहना है कि वे खटीक समुदाय के लोग हैं और भाई हैं. उनके घर में विवाद चल रहा है। पहले भी उन्हें मना लिया गया था लेकिन उन्होंने नहीं माना। उनके खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि भविष्य में वे ऐसी गलती न करें। हालांकि ये वीडियो जो कुछ दिन पुराना है अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।