श्रीनगर आतंकी हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद, 12 घायल
By Loktej
On
श्रीनगर, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में सोमवार शाम एक पुलिस बस पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान शहीद हो गए और 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके पंथा चौक इलाके की है।
एक सूत्र ने कहा, "इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए और 12 अन्य घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।" बस में जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस की नौवीं बटालियन के जवान सवार थे। हाल के दिनों में सुरक्षाबलों पर यह एक बड़ा आतंकी हमला है और यह ऐसे इलाके में हुआ है, जहां सुरक्षाबलों के कई कैंप स्थित हैं।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)