नई दुकान खोलने की खुशी में सभी दोस्त जम कर खेत में पी रहे थे शराब, अचानक से निकला साप और फिर हुआ कुछ ऐसा.....
By Loktej
On
साँप को भूनकर खाने के बाद अस्पताल में भर्ती करना पड़ा दोस्त को, पूरी बात सुनकर डॉक्टर भी हुये हैरान
किसी भी व्यक्ति की उपलब्धि पर सबसे अधिक खुश उसके दोस्त होते है। खुशी में दोस्त कई बार ऐसी भी हरकतें कर देते है, जिसके लिए उन्हें बाद में पछताना भी पड़ जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ राजस्थान में, जब तीन दोस्तों ने दुकान खोलने की खुशी में गाँव के खेत में ही शराब की महफिल जमाई। तीनों दोस्त अपनी महफिल का मजा ले रहे थे कि अचानक ही वहाँ पर एक साँप आ गया। हालांकि नशे में धुत तीनों दोस्तों ने साँप को पकड़ा लिया और उसे मार कर उसे भूनकर उसे खा गए थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नशे में धुत तीनों लोगों में से एक व्यक्ति ने साँप के आगे और पीछे का हिस्सा काट दिया था। इसके बाद तीनों ने साँप के बचे हुये हिस्से को भूनकर उसे खा गए थे। हालांकि इसके बाद अत्तर सिंह नाम के दोस्त कि तबीयत बिगड़ी थी और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। अस्पताल में भर्ती अत्तर सिंह ने होश में आने के बाद उसने साँप खा लिए होने कि जानकारी दी थी। यह सुनकर खुद डॉक्टरों के भी होश उड़ गए थे। हालांकि इलाज के बाद उनकी हालत काफी ठीक होने कि बात डॉक्टरों ने बताई है।
Tags: Rajasthan