भूतों के डर से खाली हो गया भारत का यह गाँव, पूरे गाँव में रहते है सिर्फ चार बुजुर्ग
By Loktej
On
अचानक से लोगों को सुनाई देने लगी थी भयानक आवाज़े,, गाँव की महिलाओं ने शुरू कर दिया था अजीबोगरीब व्यवहार
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का एक गांव भूतों के डर से खाली हो गया है। गांव में हो रही रहस्यमय घटनाओं से गांव के लोग भाग कर दूसरी जगह चले गए हैं। गांव के लोगों का कहना है कि यहां अतृप्त आत्माओं ने शरण ली है, जिसके चलते यह पूरा गाँव भुतिया हो चुका है।
गांव के अंदर 100 घर हैं और इसकी आबादी 400 लोगों की है। सालों से इस गांव की जीवन शैली अन्य गांवों के समान थी लेकिन अचानक लोगों को अजीब सी छाया दिखाई देने लगी। गांव के लोग बीमार होने लगे और कई लोगों की मौत हो गई। इसके बाद धीरे-धीरे गाँव खाली होने लगा।
गांव की महिलाएं भी अजीब व्यवहार करने लगीं, लोग समझ ही नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या है। डरे हुए लोगों ने गांव छोड़ने का फैसला किया, आज भी जो गांव छोड़कर गए हैं, वे लौटने का नाम नहीं ले रहे है। अब यहां सिर्फ चार लोग रह रहे हैं और उनकी उम्र भी 70 साल से ज्यादा है। पूरा गाँव खाली हो गया है, पर फिर भी आलम यह है की एक भी सरकारी अधिकारी इस बारे में जांच करने भी नहीं आए है।
Tags: Madhya Pradesh