महाराष्ट्र : अमरावती में फिर भड़की हिंसा, चार दिन का कर्फ़्यू; इंटरनेट सेवा भी की गई बंद
By Loktej
On
त्रिपुरा में हुये दंगो के विरोध में अमरावती में मुस्लिम संगठन द्वारा निकाली गई थी विरोध रैली
त्रिपुरा में हुये सांप्रदायिक दंगो के विरोध में अमरावती में भी मुस्लिम संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। विरोध प्रदर्शन को काबू में लाने के लिए भाजपा द्वारा बंद का ऐलान किया गया था। हालांकि इस दौरान भी बेकाबू भीड़ ने विभिन्न स्थलों पर पथराव किया और कई दुकानों को नुकसान पहुंचाया था। इसके चलते शहर में चार दिन का कर्फ़्यू लगा दिया गया है और साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शहर पुलिस कमिश्नर द्वारा जानकारी दी गई कि शहर में तीन दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी, जिससे की अफवा फैलने से रोका जा सके। बता दे कि शनिवार को सैंकड़ों लोग सूत्रोच्चार करते हुये सड़कों पर उतर आए थे। भीड़ में शामिल लोगों ने दुकानों पर पथराव भी किया, जिसमें कई दुकानों को नुकसान भी हुआ। शुक्रवार और शनिवार की हिंसक घटनाओं को देखते हुये शहर में कर्फ़्यू लगाने का आदेश भी दिया गया है।
पूरे मामले में पुलिस ने विभिन्न आरोपों के तहत 20 लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के बारे में बात करते हुये संजय राऊत ने कहा कि अमरावती सहित अन्य कई जिललों में हुई हिंसा सरकार को अस्थिर करने के उद्देश्य से की गई है। विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि त्रिपुरा में हुई हिंसा के लिए महाराष्ट्र में रैली करना अनुचित है। उन्होंने लोगों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा, राज्य सरकार में राजकित पार्टी के नेताओं को भड़काऊ बयान देने से बचना चाहिए। वहीं मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर बिना किसी हकीकत को जाने कोई भी मैसेज और वीडियो शेयर न करें। सांप्रदायिक शांति भंग करने वाली किसी भी गतिविधि के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Tags: Maharashtra