30 हजार रुपए किलो की यह मिठाई मचा रही है धूम, जानें ऐसा क्या हैं इसमें खास

30 हजार रुपए किलो की यह मिठाई मचा रही है धूम, जानें ऐसा क्या हैं इसमें खास

सोने की परत से ढंकी हुई मिठाई को कलश के आकार में बनाया गया है

दिवाली का त्यौहार हर साल कुछ नया लेकर आता है। इस साल भी आग्रा का यह मिष्टान्न भंडार कुछ नया ही लेकर आया है। आग्रा के एक मिष्टान्न भंडार ने एक 30 हजार रूपए प्रति किलो बनाई होने की बात सामने आने से काफी चर्चा का कारण बनी है।
दिवाली के त्यौहार में हर कोई अपने परिचित और संबंधियों का मुंह मीठा कराने के लिए मिठाईयां खरीदते ही है। उसमें भी आग्रा की मिठाईयां भी काफी प्रसिद्ध है। पर इस बार ब्रिज मिष्ठान भंडार के मालिक ने कुछ अलग ही करने की सोची और उन्हों ने सोने से सजी मिठाई बना डाली। मिठाई की कीमत 30 हजार रूपए किलो रखी गई और इसके बावजूद भारी मात्रा में लोगों ने इसे खरीदा।
इस बारे में बात करते हुए उमेश कुमार ने बताया की हर साल दीवाली पर लोग आकर पूछते थे की इस बार क्या अलग बनाया है। इस सवाल के चलते इस बार उन्हों ने कुछ हटके करने की सोची। उनकी बनाई इस मिठाई में मात्र ड्रायफ्रूट्स का इस्तेमाल किया गया है और उसके ऊपर सोने की परत चढ़ाई गई है। सोने की इस मिठाई में दो प्रकार की मिठाई है, इसमें एक में सोने की कलश है और दूसरे सोने के पेड़े है।