इन बच्चों का अनुशासन देखकर हैरान रह जाएँगे आप, इनकी परेड देखकर भूल जाएँगे सैनिकों को
By Loktej
On
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है सरकारी स्कूल के छात्रों के अनुशासनपूर्ण परेड का वीडियो, देखकर हर कोई हो रहा है हैरान
सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई वीडियो वायरल होता नजर आता है। इन सब में कई वीडियो होते है, जो काफी मजेदार होते है और कई वीडियो आपको हैरानी में भी डाल देते है। हाल ही में ऐसा ही एक आश्चर्यचकित कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक सरकारी स्कूल के छात्र जिस अनुशासन के साथ परेड कर रहे है वह लोगों के लिए चर्चा का कारण बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सभी बच्चे एक साथ लाइन में खड़े है। सभी बालकों में एक बालक ऑर्डर दे रहा है और बाकी के सभी उस ऑर्डर को फॉलो कर रहे है। हैरानी की बात ये है कि ये सभी छात्र सेना के जवान की तरह अनुशासन का पालन कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के सुनफारा प्राइमरी स्कूल का है। बच्चों के इस अनुशासन को देखकर लोग काफी हैरान हैं। यूजर्स इस वीडियो को आपस में शेयर कर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के जवाब में जवाब में एक यूजर ने लिखा कि ये बच्चे सिर्फ आर्मी की वर्दी पहनने के लिए बचे हैं। जबकि एक यूजर ने लिखा कि इस सरकारी स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को सलाम।
Tags: Uttar Pradesh