दो बीवियां रखने वाला यह युवक नहीं कर पाया फरमाइश पूरी तो बन गया चोर
By Loktej
On
विभिन्न पुलिस स्टेशन में व्यक्ति के खिलाफ दर्ज है आठ पुलिस केस
हर कोई चाहता है की अपनी पत्नी की फरमाइश पूरी और उसे हर तरह का सुख दे। हालांकि यदि कोई दो पत्नियाँ रखे तो उसके लिए तो यह बात काफी मुश्किल होती है। वैसे तो भारत में दो शादियाँ करना कानूनन अपराध है, पर फिर भी ऐसे लोग मिल आते है। दो पत्नियाँ रखना वैसे तो अपराध है ही, पर साथ में उनकी देखभाल करना भी किसी के लिए भी काफी मुश्किल कार्य है। कुछ ऐसा ही हुआ इंदौर में पकड़े गए इस व्यक्ति के साथ, व्यक्ति ने दो शादियाँ की थी और अपनी पत्नियों की फरमाइश पूरी करने के लिए चोरी करने लगा था।
पंजाब केसरी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंदौर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी को रोका था। गाड़ी में कोई भी नंबर प्लेट नहीं था, इसके चलते पुलिस ने गाड़ी के दस्तावेज़ मांगे। हालांकि चालक कोई भी दस्तावेज़ पेश नहीं कर सका था। इसके चलते पुलिस ने गाड़ी की तलाशी शुरू की, जिसमें उन्हें एक चाकू भी मिला। इसके बाद गाड़ी और व्यक्ति दोनों को हिरानगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां पूछताछ के दौरान चालक ने गाड़ी चोरी की होने की बात कबुली। जब जांच की गई तो पता चला की गाड़ी की चोरी की रिपोर्ट हीरानगर थाने में ही दर्ज थी। पुलिस ने आरोपी को तुरंत ही हिरासत में लिया।
अधिक जांच करने पर मालूम चला की आरोपी का नाम कुतुबुद्दीन है और उसकी उम्र 55 साल है। कुतुबुद्दीन के खिलाफ हीरा नगर, कनाडिया, सेंटर कोतवाली, जुनी इंदौर, अन्नपूर्णा, खजराना सहित इलाकों में चोरी के आठ केस दर्ज है। कुतुबुद्दीन ने कबुल किया की उसकी दो शादियाँ हुई है और अपनी पत्नी के खर्च उठाने के लिए ही उसने कुछ साल पहले चोरी करना शुरू किया था। वह पहले कोई भी गाड़ी चुरा लेता था और मौका मिलने पर ही उन्हें बेच देता था। फिलहाल पुलिस ने कुतुबुद्दीन के पास से 60 हजार की कीमत की एक्सेस गाड़ी जप्त की है।
Tags: Uttar Pradesh