राजस्थान : भैंस चराने गई महिला कि हुई हत्या, पैर काटकर चांदी के कड़े भी ले गए लुटेरे
By Loktej
On
गाँव वालों ने लाश का अंतिम संस्कार करने से किया इंकार, परिवार वालों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की
राजस्थान की राजधानी जयपुर में से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जयपुर के खाटेपुरा में कुछ अंजान हमलावरों ने एक महिला का गला काटकर उसकी हत्या कर दी है। इसके चलते पूरे इलाके में काफी सनसनी मच गई है। महिला की मौत के बाद सभी गाँव वाले अनशन पर बैठ गए है और महिला की लाश का अंतिम संस्कार करने से भी मना कर दिया है।
जयपुर ग्राम्य के एसपी शंकर दत्त शर्मा ने घटना के बारे में बताते हुये कहा की महिला जब अपनी भैंसों को चारा चराने के लिए गई थी तो कुछ अंजान हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया था। यही नहीं महिला का पैर काटकर उन्होंने महिला के पैरों में लगा चांदी का कडा भी लूट लिया था।
महिला की इस तरह से बर्बरता से हत्या होने के बाद गांववालों का गुस्सा भी बाहर आया था और उन्होंने तुरंत ही गीता देवी नामक महिला के हत्यारे को पकड़ने की मांग की। गाँव वालों की मांग है की हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ा जाये और जिस महिला की मौत हुई है उसके परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी भी दी जाएँ।