Lakhimpur Kheri incident | MoS Ajay Mishra Teni's son Ashish Mishra has been sent to three-day police remand with conditions: SP Yadav, Prosecution Advocate pic.twitter.com/H8Ecg5MA4M
— ANI UP (@ANINewsUP) October 11, 2021
लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा के रिमांड को अनुमति मिली
By Loktej
On
लखीमपुर खीरी केस में मुख्य आरोपी के तौर पर हिरासत में लिए गए आशीष मिश्रा के तीन दिन के रिमांड के अनुमति कोर्ट द्वारा दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार SIT द्वारा आशीष मिश्रा को कस्टडी में लेकर उनकी पूछताछ की जाएगी। बता दे की लखीमपुर खीरी में पिछले सप्ताह हुई हिंसा के मुख्य आरोपी और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को कथित तौर पर आरोपी के तौर पर पेश किया गया है। जिसमें कोर्ट द्वारा उन्हें बिलकुल भी राहत नहीं देते हुये कोर्ट द्वारा उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस ने कहा की आशीष मिश्रा ने 12 घंटो की अपनी पूछताछ के दौरान कई सवालों के जवाब नहीं दिये थे। वहीं आशीष के वकील ने कहा की आशीष को पूछने के लिए पुलिस के पास 40 सवाल थे, जो सभी पूछे जा चुके है। आशीष के वकील ने यह भी कहा की 12 घंटो की पूछताछ के दौरान आशीष को मात्र एक बार ही पानी दिया गया था। इसके बावजूद आशीष ने बिना रुके सभी सवालों के जवाब दिये थे।
Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra & other party leaders observe 'maun vrat' at Gandhi statue at GPO, Lucknow, demanding dismissal of Union Minister for State (Home) Ajay Kumar Mishra whose son is an accused in the Lakhimpur Kheri violence pic.twitter.com/AsHU92rcPq
— ANI UP (@ANINewsUP) October 11, 2021
वहीं दूसरी और पूरे मामले को लेकर प्रियंका गांधी भी लखनऊ में मौत व्रत पर बैठ गई है। प्रियंका के साथ राजस्थान में कॉंग्रेस द्वारा भी विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल है।