जब पुलिस कर्मी ने फाड़ा भाजपा के सांसद का मेमो, 1500 रुपए का दंड वसूला
By Loktej
On
उपचुनाव के दौरान चुनाव का प्रचार करने निकले थे सांसद
आम तौर पर नेता बनने के बाद कई लोगों को लगता है कि वह जो चाहे वो कर सकते है। पर कानुन का पालन करवाने वाली पुलिस की नजरों में हर कोई एक ही है। इसका ही एक प्रत्यक्ष उदाहरण मध्यप्रदेश के सांसद को हुआ, जब एक पुलिस वाले ने उनकी गाड़ी को खड़ा कर उनकी गलत नंबर प्लेट के चलते उनकी गाड़ी का मेमो फाड़ा था।
नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपनी गाड़ी पर अपनी पहचान या अपनी जाति विषयक कोई भी चीज नहीं लिख सकता है। ऐसा करने पर उसे दंड भरना पड़ता है। ऐसे में इंदौर भाजपा के सांसद शंकर लालवानी जो की पार्टी के लिए प्रचार में निकले थे, उनकी गाड़ी पर 'सांसद इंदौर' लिखा हुआ था। इस तरह की नंबर प्लेट अमान्य होने के कारण पुलिस वाले ने सांसद की गाड़ी को रोका था और उनकी गाड़ी पर लोक लगा दिया था।
गाड़ी पर लोक लग जाने के बाद सांसद मोटर साइकल पर वहाँ से रवाना हो गए थे। इसके बाद जब दंड की रकम भरने के बाद पुलिस ने भी गाड़ी का लोक खोल दिया था। बता दे की सांसद लालवानी जब उप चुनाव के दौरान प्रचार के लिए निकले थे। उस दौरान यह घटना हुई थी।
Tags: Madhya Pradesh