जब मासूम बच्चों ने अपनी गंभीर समस्या को सीएम के साथ किया साझा, CM ने दिया मजेदार जवाब
By Loktej
On
दाँत टूट जाने के कारण अपनी पसंदीदा चीजें नहीं खा पा रहे थे बच्चे, सीएम ने डेन्टिस्ट की व्यवस्था करने की तैयारी दिखाई
आसम के गुवाहाटी में दो बच्चों ने अपनी एक गंभीर समस्या के लिए राज्य के सीएम और देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखने की सोची। दोनों बालकों ने आसाम के मुख्यमंत्री हिम्मत बिसवा सरमा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने दांत टूटने की वजह से हो रही परेशानी के बारे में बता रहे है। छह साल के रायसा रावजा और पाँच साल के आर्यन अहमद ने अपनी इस परेशानी के बारे में बताते हुये पीएम और सीएम को पत्र लिखा था। दोनों बालकों ने जो पत्र लिखा है वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Marticle>जब बच्चों के चाचा मुख्तार अहमद ने इस पत्र को लिखा तो वह काफी आनंदित हुये और उन्होंने अपने फेसबुक फ्रेंड्स के साथ यह तस्वीर शेयर की। पत्र में दोनों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को उनके टूटते दांतों के बारे में कुछ करने को कह रहे है। क्योंकि इसके कारण वह अपनी पसंदीदा चीजें नहीं खा पा रहे है।
आसाम के सीएम हिमत बिस्वा सरमा ने इस पोस्ट पर का उत्तर देते हुये ट्वीट भी किया था। जिसमें लिखा था की वह उनके लिए गुवाहाटी में एक अच्छे डेन्टिस्ट की व्ययस्था करते हुये उन्हें काफी आनंद होगा।
Tags: Assam