जब चलते-चलते नदी में समा गई बस, स्थानीय लोगों ने जान पर खेलकर यात्रियों को बचाया
By Loktej
On
महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में बारिश के मौसम में एक भानकर सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। उमरखेड़ में दहगाम के पास नदी में आई बाढ़ के कारण एसटी की एक बस के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चालक और कंडक्टर समेत तीन लोग अब भी लापता हैं।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह पुल पर पानी होने के बावजूद लापरवाह चालक ने बस को ब्रिज पर से ले जा रहा था। हालांकि, जैसे ही वे बीच में पहुंचते हैं, बस पानी के बहाव में जोर-जबरदस्ती करने लगती है और जल्द ही पुल से नदी में गिर जाती है। इन दृश्यों को देखकर नदी के दोनों किनारों पर खड़े स्थानीय लोगों की चीख निकल गई।
बस को नदी में डूबता हुआ देखकर उसी समय स्थानीय लोग नदी में कूद जाते हैं और लोगों को बचाने लगते हैं। स्थानीय लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बस में सवार चार अन्य लोगों को बचा लिया। जबकि ड्राईवर और कंडक्टर सहित तीन लोग लापता हो गए है।
Tags: Maharashtra