धर्मांतरण के मामले का UP एटीएस ने किया पर्दाफाश, मौलाना गिरफ्तार
By Loktej
On
मद्रेसा के लिए विदेशों से आ रही थी भारी फंडिग, यूट्यूब के माध्यम से देता था भड़कीले भाषण
देश में पिछले काफी समय से अवैध तरीके से धर्मांतरण करवाने के मामले चर्चा में रहे हैं। इसी बीच धर्मांतरण से जुड़े एक मामले का उत्तरप्रदेश एटीएस द्वारा पर्दाफाश किया गया है। जिसके अंतर्गत मुजफ्फरनगर के रहने वाले इस्लामिक विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी को हिरासत में लिया गया है। इस बार में जल्द ही एटीएस द्वारा लखनऊ में खुलासा किया जाएगा।
मौलाना पर आरोप है की वह विभिन्न प्रकार का लालच देकर लोगों का धर्मांतरण करवाते थे। जिसके लिए उन्हें विदेशों से फंडिग भी मिलती थी। जांच के दौरान उनके अकाउंट से तीन करोड़ रुपए भी मिले बताये गये हैं। मौलाना के पास बहेरिन से आए हुये डेढ़ करोड़ का फंड था, जिसका इस्तेमाल संस्था और मद्रेसा के लिए किया जाता था। हालांकि यह सभी रकम गैरकानूनी तरीके से आती थी। इसके अलावा मौलाना यूट्यूब के माध्यम से लोगों को भड़काने का कार्य भी करते थे।
मौलाना कलीम सिद्दीकी 64 साल के हैं और वह मंगलवार शाम 7 बजे मेरठ के लिसादिगेट स्थित हुमायुनगर मस्जिद माशाल्लाह के इमाम शारिक के आवास पर एक समारोह में आए थे।
मौलाना कलीम सिद्दीकी और तीन मौलाना समेत चालक को भी एटीएस ने मंगलवार रात उठा लिया। जिसके बाद रात भर उनकी पूछताछ हुई। पूछताछ के बाद इस मामले में और भी कई खुलासे होने की संभावना है। वह जामिया इमाम वलीउल्लाह ट्रस्ट चलाते हैं, जो कई मदरसों को फंड करता है और जिसके लिए उन्हें भारी विदेशी फंडिंग मिलती है।
Tags: Uttar Pradesh