घर में लूट मचाकर भागने लगे चोरों ने बुजुर्ग दंपत्ति के किए चरणस्पर्श, जाते जाते 500 रूपये भी दिये

घर में लूट मचाकर भागने लगे चोरों ने बुजुर्ग दंपत्ति के किए चरणस्पर्श, जाते जाते 500 रूपये भी दिये

गेस कटर की सहायता से काटे दरवाजे और मचाई चार लाख से अधिक के गहनों की लूट

दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद से एक विचित्र और आश्चर्यजनक मामला सामने आया है। जहां राजनगर सेक्टर में रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति सुरेंद्र वर्मा और पत्नी अरुणा वर्मा के घर में चोरी हुई थी। चोरी की इस घटना में चोरों ने घर से चोरी की थी। पर जाते जाते नकाबपोष बदमाशों ने बुजुर्ग दंपत्ति को 500-500 रुपए भी दिये थे। 
गाजियाबाद में रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति की तीन बेटियाँ है पर तीनों बेटियाँ विदेश में रहती है। सोमवार को हुई इस घटना में नकाबपॉश चोर गेस कटर की सहायता से घर में घुसे थे और तमंचे तथा चाकू जैसे हथियारों के दम पर घर में से डेढ़ लाख रुपए और चार लाख के गहने लूटे थे। सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह थी की जाते-जाते चोरों ने बुजुर्ग दंपत्ति को पैसे दिये थे और 6 महीने के बाद सब कुछ लौटाने का वादा भी कर गए थे। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में जांच बढ़ाई है।
Tags: