दोस्तों के साथ घूमना पड़ा भारी, डिवाइडर के साथ टकराई गाड़ी और फिर हुआ ये....
By Loktej
On
उदयपुर से आ रही गाड़ी के अनियंत्रित होने से हुई दुर्घटना, डिवाइडर के साथ टकराने से हुई एक युवक की मौत
पिछले कई समय से सड़क दुर्घटना में काफी इजाफा हो रहा है। इसी बीच एक और कार एक्सिडेंट का मामला सामने आया है। जिसमें एक कार में बैठकर जा रहे दो मित्र कार की डिवाइडर से टकरा गए थे, जिसमें एक युवक की मौत हुई थी तथा दूसरे युवक को गंभीर चोट आई है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, घटना कुछ ही दिन पहले उदयपुर के गोगुंडा इलाके में आए इसवाल के गौतमेश्वर मंदिर के नजदीक नेशनल हाइवे नंबर 27 पर सोमवार की रात को हुई थी। दोनों युवक अपनी कार में घूमने के लिए निकले थे। पर उन्हें नहीं मालूम था की यह उनकी ज़िंदगी का आखिरी सफर होगा। इस घटना में उदयपुर से आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई थी। इसके बाद कार डिवाइडर के साथ टकरा गई थी, जिसमें एक युवक की मौत हुई थी, जबकि दूसरे युवक को गंभीर चोट पहुंची थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई थी और घटना की और भी अधिक जानकारी हासिल की थी। घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था। मृतक के मौत की खबर सुनकर उसके घर में मातम फैला हुआ है।
Tags: Udaipur