राजस्थान: दारू पीकर 110 फिट गहरे कुएं में गिरा एक आदमी, गांववालों ने सही सलामत बाहर निकाला

शराब के नशे में रातभर कुएं में पड़ा रहा अनिल,हालात खतरे से बाहर

कहा जाता है कि जाको रखे सैया मार साके ना कोई! इसका मतलब होता है कि अगर आपको ईश्वर ही बचा रहे तो आपको कोई हानि नहीं पहुंचा सकता। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के चारु जिले के रतनगढ़ तालुका के फ्रांसा-चरणवासी में सामने आया है। जहां जंगल में खोदे गए 110 फुट गहरे कुएं से 35 वर्षीय मजदूर को जिंदा बाहर निकाला गया। ऐसा माना जा रहा है कि युवक नशे में था और उसे कुएं का पता नहीं था इसलिए वह 110 फुट गहरे कुएं में गिर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के झुंझुनू जिले के श्योपुरा गांव निवासी अनिल जाट रतनगढ़ गांव में फ्रांसा-चरणवासी मार्ग पर जंगल में खोदे गए 110 फीट गहरे कुएं में गिर गया। शराब के नशे में धुत मजदूर अनिल रात भर कुएं में पड़ा रहा। दोपहर में जब किसान खेत की ओर जा रहे थे तो अनिल की आवाज सुनकर वे कुएं की जांच करने चले गए और ग्रामीण कुएं के पास खड़े होकर चिल्लाने लगे। वहीं मजदूर अंदर से चीख रहा था। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।
इस मामले में सब-इंस्पेक्टर के मुताबिक मजदूर शराब के नशे में रात भर कुएं में गिरा रहा। अगले दिन दोपहर ग्रामीणों ने उसे कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे बीकानेर रेफर कर दिया। अनिल की हाथ और पसलियां घायल हो गईं।  शरीर के कुछ हिस्सों में फ्रेक्चर भी था। डॉक्टर महेंद्र घोडेला के मुताबिक मजदूर की हालत खतरे से बाहर है। ग्रामीणों ने बताया कि अनिल गांव के पास एक फार्म हाउस में काम करता था।
Tags: Accident