फिल्मी अंदाज में लड़की को बिठाकर गाड़ी चला रहे युवक का गाँववालों ने किया ऐसा हाल
By Loktej
On
गाँव के बीच से गुजर रहा कपल फिल्मी अंदाज में कर रहा था बुलेट की सवारी
बिहार में एक युवक को फिल्मी अंदाज में अपनी माशूका को अपनी गोद में बिठाकर गाड़ी चलाना भारी पड़ गया। अपनी प्रेमिका के साथ खतरनाक गाड़ी चला रहे और खुले में अपने प्यार को दिखा रहे इस कपल को गाँव वालों ने पकड़ा और इसके बाद उनका ऐसा हाल किया कि अब वह ज़िंदगी भर इसे भूलेगे नहीं।
युवक अपनी बुलेट पर अपनी प्रेमिका को अपनी गाड़ी पर आगे बिठाकर गाड़ी चला रहा था। पेट्रोल की टंकी पर बैठी यह युवती मानो युवक के गोद में बैठी हो ऐसा दिख रहा था। जिसके चलते गाँववालों ने उनको रोका था और काफी बुरी तरह से डांटा था। दोनों को पकड़ कर गाँव वालों ने दोनों को कई अपशब्द कहे। गाँव वालों की डांट के बीच युवती ने युवक को वहाँ से निकल जाने कहा, पर इसके बाद भी कुछ लोगों ने रिक्शा में पीछा कर उन्हें फिर से रोका और उन्हें फिर से डांट लगाई थी।
बुलेट पर अपने प्यार का इजहार करने वाले इस प्रेमी जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि अब तक वीडियो किस जगह का है वह पूरी तरह से स्पष्ट नही हो पाया है। वीडियो में साफ तौर पर गाँव का एक व्यक्ति उन्हें चेतावनी भर स्वर में उन्हें अपशब्द देता हुआ दिखाई दे रहा है।