भगतसिंह बनने के लिए रिहर्सल कर रहा था बालक, सच में लग गई फांसी
By Loktej
On
15 अगस्त के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाला था 9 साल का शिवम, स्टूल पर से पैर फिसला और लग गई फांसी
जल्द ही देश का स्वतंत्र दिवस आने वाला है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम का रिहर्सल कर रहे एक बालक के साथ एक बुरी घटना घटित हुई थी। यूपी के बदायूं जिले में कुछ बालकों द्वारा 15 अगस्त के लिए कार्यक्रम का रिहर्सल चल रहा था। जिसमें एक बालक की मौत हो गई थी, जिसके चलते सभी में काफी शोक का माहौल है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त को देशभक्ति कार्यक्रम के लिए तैयारी कर रहे कुछ बालक सुखदेव, राजगुरु और भगतसिंह की भूमिका निभाने वाले थे। इसी दौरान भगतसिंह का रोल निभा रहे 9 साल का शिवम अपनी रिहर्सल के तहत फांसी का फंदा लेकर स्टूल पर खड़ा हुआ था। पर अचानक उसका पैर स्टूल पर से फिसल गया और उसे असलियत में फांसी लग गई।
जब घटना बनी थी तब माता-पिता खेत में गए थे। अचानक से ही इस तरह से अपने मित्र को लटकता देखकर अन्य सभी बालक डर गए थे और भाग गए थे। जैसे ही माता-पिता वापिस आए तो उनके बालक को फांसी के फंदे पर लटकता देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई थी। अकस्मात ही मासूम से बालक की मृत्यु हो जाने से पूरे गाँव में मातम का माहौल देखा जा रहा है।
Tags: Uttar Pradesh