
बिहार : सफाई करने शौचालय टंकी में उतरे 3 लोगों की दम घुटने से मौत
By Loktej
On
जहरीली गॅस की वजह से मौत हुई होने की आशंका
छपरा, 28 जुलाई (आईएएनएस)| बिहार के सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में बुधवार को शौचालय की टंकी निर्माण के दौरान संटरिंग खोलने के क्रम में कथित तौर पर दम घुटने से गृहस्वामी के पुत्र और दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, चक शहबाज गांव में मुर्तजा अली के घर निर्माण का कार्य चल रहा है, इसी क्रम में शौचालय की टंकी बनी थी। बुधवार को संटरिंग खोलकर उसकी सफाई मजदूरों द्वारा की जानी थी।
सफाई करने और संटरिंग खोलने के लिए मजदूर दिनेश कुमार सिंह और राधे कुमार मांझी टंकी में उतरे, जब काफी समय तक टंकी के अंदर से कोई आवाज या आहट नहीं सुनाई दी, तब दोनों को देखने के लिए गृह स्वामी का पुत्र मोहम्मद मुमताज भी टंकी में उतर गया। तीनों की दम घुटने से मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया तीनों की मौत जहरीली गैस में दम घुटने के कारण प्रतीत हो रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)
Tags: Bihar
Related Posts
