A truck rammed into a bus near Ram Sanehi Ghat In Barabanki, late last night. About 18 casualties with many passengers sustaining injuries;19 hospitalized. Rescue operation to recover the dead bodies stuck under the bus is underway: Satya Narayan Sabat, ADG, Lucknow Zone pic.twitter.com/mCsJS9mEVG
— ANI UP (@ANINewsUP) July 28, 2021
यूपी : सड़क के किनारे खड़ी बस में घुस बैठा ट्रक, 18 लोगों की हुई मौत
By Loktej
On
हरियाणा से बिहार की और जा रही थी बस, बिगड़ जाने के कारण हाइवे पर साइड में खड़ी थी बस
उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। देर रात लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर हुई इस सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की जान गई होने की जानकारी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सड़क के किनारे खड़ी डबल देकर कार को एक बस ने जोरदार टक्कर मारी थी, जिसके चलते यह गंभीर दुर्घटना बनी थी।
पुलिस द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार, लखनऊ-अयोध्या हाइवे से गुजर रही बस रात को करीब 8 बजे बिगड़ गई थी, जिसके चलते ड्राईवर ने बस को एक किनारे लगा दिया। देर रात 12 बजे बस को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी थी, जिसमें घटनास्थल पर ही कई लोगों की मौत हुई थी। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बस हरियाणा के पलवल से बिहार की और जा रही थी।
घटना में 18 लोगों की मौत के अलावा 19 लोगों के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा गया है। घटना का बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम स्थल पर पहुंची थी और राहत और बचाव कार्य शुरू किया था। पुलिस और अन्य टीमों द्वारा बस में फंसे लोगों को बचाने का कार्य किया गया था।
Tags: Uttar Pradesh