जब साथी को बचाने के लिए 15 हजार फिट की ऊंचाई पर दिखाया अद्भुत साहस
By Loktej
On
मित्र को बचाने के प्रयास में हुये खुद भी हुये मौत का शिकार
यूपी के महोलीय इलाके में से रहने वाले माइजर पंकज पाड़े ने अपने एक साथी को बचाने के लिए खुद की जान दे दी। मैजर पंकज पांडे अरुणाचल प्रदेश के तंबोला में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। 19 जुलाई को उनके पिता अवधेश पांडे को एक फोन आया, जिसमें उन्हें बताया गया की पंकज को काफी चोट आई है। जिसके चलते वह अपने छोटे बेटे आशीष के साथ गुवाहाटी अस्पताल पहुंचे थे।
पिता अवधेश पांडे ने बताया कि 19 जुलाई को उन्हें फोन आया तो वह तुरंत ही अपने अन्य पुत्र के साथ गुवाहाटी अस्पताल पहुंचे थे। जहां उन्हें पता चला कि उनका पुत्र पंकज 19 जुलाई को सुबह 15 हजार फिट की खाई में गिर गए थे। पंकज अपने के साथ को खाई में गिरते हुये बचाने का प्रयास कर रहे थे। जिस दौरान वह और उनका साथी दोनों एक साथ नीचे गिर गए थे।
शहीद के पिता ने बताया, नीचे गिरने के कारण उसके गले और सर में गंभीर चोट आई थी। जबकि उनके साथी को काफी चोट आई थी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। जहां पंकज ने इलाज के दौरान दम तौड दिया था, जबकि साथ में गिरने वाला साथ अभी खतरे के बाहर है। शनिवार को पंकज के नश्वर देह को पूरे लष्करी सम्मान के साथ असम लेखपानी पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।