कोरोना टीका लेने के बाद वापिस आई महिला की आंखो की रोशनी
By Loktej
On
वैक्सीन को लेकर लोगों में फैली हुई है कई तरह की गलत मान्यताएँ
भारत ब्भर में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के बीच लोगों में वैक्सीन को लेकर काफी गलतफहमियाँ पैदा हुई है। देश भर में बड़ी संख्या में लोगों के टीका लें लेने के बावजूद भी कई लोग ऐसे भी है, जो टीकाकरण के खिलाफ है। इसी बीच महाराष्ट्र से एक अनोखा किस्सा सामने आया है। जहां माना जा रहा है कि सालों से अंधकार में जी रही वाशिम की इस महिला की आंखो की रोशनी वैक्सीन लेने के बाद वापिस आ गई है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, वाशिम जिले की बेडरवादी की एक 70 वर्षीय महिला मथुराभाई बिडवे पिछले 9 सालों से अंधकारमय जीवन जी रही है। जालना जिले के पर्तुर की रहने वाली मथुराभाई मोतियाबिंद के कारण अपनी दोनों आँखों की रोशनी गंवा चुकी थी। मथुराभाई के अनुसार, 26 जून को उन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज़ लिया था। मथुराभाई ने कहा कि टीका लेने के बाद उनकी आँखों कि 30 से 40 प्रतिशत रोशनी वापिस आ गई थी। वैक्सीन लेने के दूसरे दिन ही ऐसा हुआ था।
उल्लेखनीय है कि देश भर में कोरोना वैक्सीन को लेकर कई भ्रामक मान्यताएं फैली हुई है। लोगों में फैली ऐसी ही एक मान्यता के अनुसार लोगों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन के अंदर चिप डाल सरकार उन सबकी जासूसी करना चाहती है। इसके अलावा भी अन्य कई अफवा बाज़ारों में फैली है।
Tags: Maharashtra