#WATCH | Arunachal Pradesh: A portion of the National Highway-415, collapses after heavy rainfall, near Indira Gandhi Park in Itanagar pic.twitter.com/CoEUOIKB7N
— ANI (@ANI) May 31, 2021
इटानगर : देखें कैसे ढही हाईवे की सड़क, राहगीर का बनाया वीडिया वायरल
By Loktej
On
भारी बारिश के कारण कई जगहों पर हो रही है लैंड स्लाइडिंग की घटनाएँ
अरुणाचल की राजधानी इटानगर में लगातार बारिश होने के कारण जन-जीवन अस्तव्यस्त हो चुका है। भारी बारिश होने के कारण कई जगह लेंड स्लाइडिंग की घटना भी सामने आई है। भारी बारिश के कारण नेशनल हाइवे 415 पर किनारे में बनी दीवाल में भी इस तरह लेंड स्लाइडिंग हुई और दीवाल के साथ-साथ हाइवे का एक हिस्सा भी नीचे गिर गया।
घटना का खतरनाक वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस दुर्घटना के बाद भी कोई अनहोनी होने से बच गई। क्योंकि जिस तरफ का रोड गिरा, उस तरफ कोई गाडियाँ नहीं चल रही थी। हालांकि दूसरी और का ट्राफिक सामान्य बना रहा था। यदि सड़क की इस और भी गाड़ी चल रही होती तो यह दुर्घटना और भी अधिक भयावह हो सकती थी।