सड़क पर गिरा तीन-मंज़िला मकान, बाल-बाल बचे सड़क पर चलते कई लोग

सड़क पर गिरा तीन-मंज़िला मकान, बाल-बाल बचे सड़क पर चलते कई लोग

पटना-गया नेशनल हाईवे पर हुई गंभीर घटना में नहीं हुआ कोई भी हताहत

आप सभी ने सड़क पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के बारे में तो सुना ही होगा। पर क्या आपने कभी हाईवे पर किसी मकान के गिरने की घटना के बारे में सुना है। जी हाँ ऐसा हुआ है बिहार के पटना-गया हाईवे पर, जब मुख्य मार्ग पर बना एक तीन मंज़िला मकान अचानक ही गिर पड़ा। इमारत गिरने के बाद उसका पूरा मलबा सड़क पर आ गया था। हालांकि खुशकिस्मती से इस पूरी घटना में किसी को भी चोट नहीं आई।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, जहानाबाद बिहार में मुख्य मार्ग पर बना एक तीन मंज़िला मकान अचानक से सड़क पर गिर गया था। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय रोड पर आवागमन जारी था और कुछ ही समय पहले वहाँ से एक ट्रक भी निकला था। हालांकि किस्मत से किसी भी तरह की कोई भी जानहानी नहीं हुई है। लोगों के अनुसार, मकान में रहने वाले लोगों को पहले से इस बात का अंदेशा हो गया था की मकान कभी भी गिर सकता है, इसलिए सभी पहले ही घर छोड़ कर चले गए थे। लोगों के अनुसार जो मकान गिरा उसमें एक महिला रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाती थी। जिस समय मकान गिरा उस समय भी उसमें काफी सामान मौजूद था। मकान गिरने के साथ ही सारा सामान भी बर्बाद हो गया था। 
Tags: Bihar Patna